शिक्षा- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं एवं बारवीं के दोबारा एग्जाम लेने का फैसला किया है। गौरतलब है की बुधवार को दसवीं कक्षा की गणित की परीक्षा हुई थी और बारवीं की इकोनॉमिक्स की परीक्षा थी, लेकिन एग्जाम होने से पहले ही दोनों एग्जाम के पेपर सोशल मिडिया पर वायरल हो गए थे। लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ । इससे पहले एकाउंटेैंसी के पेपर लीक होने की खबरें भी सामने आई थी। जिसे सीबीएसई ने गलत बताया था। जानकारी के मुताबिक एग्जाम शुरु होने से आधे घंटे पहले ही उम्मिदवारों को पेपर मिल जाते थे। परिक्षार्थियों का कहना है की 2500 रुपये में उन्हें एग्जाम पेपर मिल जाते थे। पेपर लीक मामले की घटना पर पीएम मोदी ने भी नाराज़गी जताई है। दसवीं के गणित और बारवीं के इकोनॉमिक्स एग्जाम दोबारा देने को लेकर स्कूल प्रशासन से परिक्षार्थियों को जल्द सूचना देने की बात कही गई है। एग्जाम कब होंगे इस बारे मे जानकरी अगले हफ्ते तक सार्वजनिक कर दी जाएगी। सीबीएसई के मुताबिक दोबारा एग्जाम देने को लेकर बच्चों को घबराने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि सभी के हित के लिए सीबीएसई ने यह फैसला लिया है।