Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeअपराधमामूली कहा सुनी पर बेटी ने किया माँ का कत्ल

मामूली कहा सुनी पर बेटी ने किया माँ का कत्ल

गाजियाबाद – यूं तो मां-बेटी का रिश्ता हर रिश्ते से ज्यादा पवित्र और मजबूत होता है लेकिन क्या हो जब इस पवित्र रिश्ते को एक बेटी तार तार कर दे जी हां ताज़ा मामला दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लालकुँआ इलाके का है जहां एक बेटी ने अपनी ही मां को किसी कहा सुनी के चलते मौत के घाट उतार दिया।आपको बता दें जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त 11 वीं कक्षा में पढने वाली बेटी और मृतक पुष्पा घऱ में अकेले थे जबकी घर के बाकी सदस्य घर से बाहर थेर तभी किसी बात के चलते बेटी ने किसी भारी चीज़ से पुष्पा पर ताबड़तोड़ के वार का दिए । जिसके बाद पुष्पा लहुलुहान होकर बेहोश हो गई ।लेकिन जब पुष्पा के बाकी बच्चे स्कूल से घर लौटे तो मां को बेसुद हालत में पड़ा देखा जिसकी खबर बच्चों ने तुरंत पिता को दी।जिसके बाद घायल पुष्पा को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान पुष्पा की मौत हो गई ।इम मामले में आरोपी बेटी घटना के बाद से ही घर से फरार है।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पिता की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments