शिक्षा- आपने बिजली बनाने के कई तरीकों के बारे में सूना होगा जिसमें हवा से बिजली बनाने से लेकर पानी तक से बिजली बनाना शामिल है लेकिन आज हम आपको बिजली बनाने के एक एसे अनोखे तरीके के बारे में बताने वालेें है जिसे सुनकर आपको आप अश्चर्य में पड़ जाएंगे और सोचने पर मजबुर हो जाएंगे की क्या इन चीजों से भी बिजली बनाना संभव है तो आपको बता दें की एक 17 साल के लड़के ने अपनी छोटे से जिवन काल में कई अविष्कारों से लोगों को हैरान कर दिया है वहीं उनके इस आविष्कारों की वजह से उन्हें ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियों से ऑफर आने लगे हैं। लेकिन खास बात ये है की ये लड़का अमीर परीवार में नहीं बल्की बिहार के एक गरीब किसान के घर पैदा हुआ है। 17 वर्षीय गोपालजी को आज वैज्ञानिक के तौर पर जाना जाता है। जिन्होेंने कई शानदार आविष्कार किए जिसमें से उनके दो के पेटेंट मिल चुके हैं। बता दें, गोपाल ने केले के तने और पेपर से बिजली पैदा करने का एक नया आविष्कार किया जिसके बाद उन्हें जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया गया। वहीं उनके इस शानदार आविष्कार को पेटेंट भी मिल चुका है। आपको बता दें की जब गोपालजी 8वीं क्लास में थे, तभी उनहे केले के तने और पेपर से बिजली पैदा करने का आइडिया आया था ।जिसके बाद दिन-रात मेहनत करके उन्होंने 10वीं की परीक्षा देने से पहले ही केले के तना से बिजली पैदा करने का आविष्कार कर दिखाया । ये जानकर सब हैरान थे कैसे एक छोटा सा बच्चा एक अनोखा आविष्कार कर सकता है। अब इससे ये बात से साफ होती है की बच्चे के काबिल होने के लिये पैसा और वातावरण का कोई माईने नहीं रखता है ।