Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeअपराधपंजाब पुलिस ने फेसबुक के जरिये पकड़ा गैंग

पंजाब पुलिस ने फेसबुक के जरिये पकड़ा गैंग

दिल्ली- पंजाब पुलिस ने एक बार फिर सफलता का कार्य किया है। पंजाब की लुटेरों का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल की है । सबसे रोचक बात यह है कि पुलिस ने फेसबुक के जरिए इस गैंग को दबोचा । पुलिस ने बताया कि गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से चोरी के 6 मोबाइल फोन और चोरी की एक स्कूटी भी बरामद की है । पुलिस ने बताया कि गिरफ्त में आए दोनों बदमाश बेहद शातिर लुटेरे हैं और काफी समय से इलाके में सक्रिय थे। इतना ही नहीं दोनों कई बार जेल भी जा चुके हैं। लेकिन इन चोरों की भी एक कमजोरी थी, और वह थी फेसबुक की लत । दरअसल कुछ समय पहले एक शख्स का मोबाइल लूटने के दौरान ये शातिर चोर सीसीटीवी में कैद हो गए थे । इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए लुटेरों को दबोचने की काफी कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिल रही थी । पुलिस ने दोनों शातिर लुटेरों की पहचान अमन और पवन कालिया के रूप में की है। लेकिन कहते हैं न कि आधुनिक तकनीक गलत हाथ में आ जाए तो यह बेहद नुकसानदायक साबित हो सकती है, और अगर वही तकनीक सही हाथों में चली जाए तो फायदे ही फायदे । पुलिस ने भी कुछ ऐसा ही किया । पुलिस ने बताया कि ये शातिर चोर सिर्फ महंगे मोबाइल ही चुराते थे । एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिछले दिनों एक पत्रकार का मोबाइल चोरी हो जाने की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, उन्हें अमन के बारे में पता चला ।अमन चोरी के मामलों में कुछ ही दिन पहले जेल से छूटकर बाहर आया था । लेकिन जेल से बाहर आने के बाद अमन ने फिर से पवन के साथ मिलकर मोबाइल लूटने का काम शुरू कर दिया ।अमन का साथी पवन भी शराब तस्करी के मामले में मुल्जिम रह चुका है । मोबाइल चोरी के दौरान सीसीटीवी में कैद हुई अमन की तस्वीर को जब पुलिस ने इंटरनेट पर सर्च किया तो उसका फेसबुक प्रोफाइल मिल गया । फेसबुक प्रोफाइल में उसका मोबाइल नंबर भी पुलिस के हाथ लग गया । पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर अमन का पता खोज निकाला और दोनों शातिर लुटेरों को धर दबोचा. पुलिस के हत्थे चढ़े इन शातिर लुटेरों ने बताया कि मोबाइल चोरी करने के बाद वे यूट्यूब वीडियो देखकर उनका लॉक खोलने का तरीका खोजते थे और मोबाइलों का लॉक खोलकर उसे बेच देते थे । गिरफ्तारी के बाद दोनों चोरों ने अन्य 5 मोबाइलों की चोरी की वारदातें भी स्वीकार कर लीं । पुलिस द्वारा दोनों चोरों से कुल 6 मोबाइल और चोरी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली स्कूटी बरामद कर ली गई है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments