फरीदाबाद– इस कैंटर से शराब निकालते हुए इन पुलिसकर्मियों को जरा ध्यान से देखिए । आमतौर पर यह कैंटर कई बार पुलिस कर्मियों और आपकी नजर के सामने से निकल जाता होगा और पुलिस की तरह आप भी ये सोचते होंगे कि इसमें दूध है और इसी वजह से आमतौर पर इसे चेक नहीं किया जाता ।और यह धंधा काफी लंबे समय से चल रहा था । लेकिन s h o सदर अशोक कुमार की माने तो एक सूचना मिली कि इस नंबर के कैंटर में दूध की बजाय शराब सप्लाई की जा रही है जिसके बाद उन्होंने चेकिंग शुरू कर दी। उनकी माने तो जैसे ही उनकी टीम ने कैंटर को रोकने की कोशिश की तो ये पीसीआर को टक्कर मारकर भाग निकला । इस जानकारी के बाद इलाके की पुलिस इसे ढूंढने मैं लग गयी तो ये कंटेनर केंटर प्याला रोड पर लावारिस हालत में खड़ा हुआ मिला जिसमें से पुलिस ने 387 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की है । फिलहाल पुलिस मालिक और ड्राइवर की तलाश में जुटी है । पुलिस का दावा है कि इनकी गिरफ्तारी के बाद ही इस पूरे रैकेट का खुलासा हो पायेगा ।
सफ़ेद दूध की आड़ में शराब का काला कारोबार !
RELATED ARTICLES