Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeअन्यफरीदाबाद की थर्माकोल कंपनी में लगी भयंकर आग

फरीदाबाद की थर्माकोल कंपनी में लगी भयंकर आग

फरीदाबाद – फरीदाबाद से आग लगने की खबरें आने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा एसे में आग का एक और मामला फरीदाबाद स्थित कृष्णा पैकेजिंग थर्माकोल कंपनी से सामने आया है जहां सुबह के करीब  7 बजे भीषण आग लग गई…आग इतनी भयंकर थी की चारों और आग और धूएँ का गुबार फैल गया । जिसका अन्दाजा  गेट पर खडे गार्ड को धुएं के गुबार को देख कर लगा जिसकी जानकारी सिक्योरिटी गार्ड ने अपने मालिकों और दमकल कर्मियों को दी ।जानकारी मिलने के बाद दमकलकर्मी तो मौके पर पहुंच गए।लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी। लगभग 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां नें मौके पर पहुंच कर आग पर काबु पाने की कोशिश की लेकिन जब दमकल की गाडियां भी आग पर पूरी तरह काबु नहीं कर पाईं तो स्थानीय प्रशासन ने कंपनियों की दमकल गाड़ियों को भी आग भुजाने के काम में लगाया गया ।आग लगने की वजह शार्टसर्केट बताई जा रही है फिलहाल आग पर काबु पा लिया गया है और इस आग में लाखों का थर्मोकोल जल कर राख हो गया है लेकिन गनिमत ये रही की इस आग के कारण किसी के हथाहत होने की कोई खबर नहीं है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments