Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeअपराधपत्नी ने की पति से वेवफाई तो पति ने दी मौत की...

पत्नी ने की पति से वेवफाई तो पति ने दी मौत की सजा

फरीदाबाद – पत्नी ने की पति से वेवफाई तो पति ने दी सजाए मौत।  जी हां घटना दिल्ली से फरीदबाद की है जहां एक ग्रीनफील्ड नाम के पाश इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब इलाके के एक मकान से एक महिला के सिर धड़ से अलग कर हत्या करने का सनीखेस मामला सामने आया ।आप को बता दें की  घटना के बाद से महिला का पति फरार चल रहा था जिसके चलते महिला के पति पर ही हत्या का शक गहराता जा रहा था।  घटना के बाद से पुलिस आरोपी पति को पकड़ने का प्रयास कर रही थी लेकिन फारर चल रहे पति ने पुलिस को सरेंडर कर अपना जुर्म काबुल लिया और बताया की वह अपनी पत्नी को बहुत प्यार करता था लेकिन वह उसके साथ विशवास घात कर रही थी इसी वेवफ़ाई के चलते आरोपी ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया आपको बता दें पति का कहना है की उसकी पत्नी के  उसके जीजा, यानि(  नन्दोई ) से अवैध संबन्ध  थे जिसके चलते पति ने उसे मौत के घात उतार दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments