खेल – निधास टी20 कप त्रिकोणीय सीरीज जो की भारत, श्रीलका और बांग्लादेश के बीच होनी हैं। सीरीज का आगाज़ मंगलवार को कोलोंबो के प्रेमदासा स्टेडियम से होगा। पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाऐगा। भारतीय टीम में सभी युवा खिलाड़िओ का चुनाव किया गया हैं ताकि युवा खिलाड़ी आने वाले वर्ल्ड कप मे जगह बना सके। 16 महीने बचे हैं वर्ल्ड कप स्टार्ट होने मे, इसी वजह से युवा खिलाड़िओ के पास चयनकर्ता को खुश करने का बहुत ही अच्छा मौका हैं। इस त्रिकोणीय सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़िओ को रेस्ट दिया गया हैं। युवा खिलाड़िओ के पास सुनहरा मौका है वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने का। युवा टीम होने के बावजूद निधान ट्रॉफी का प्रबल दावेदार भारत को ही माना जा रहा हैं। युवा टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करंगे, हलाकि सॉउथ-अफ्रिका के साथ खेली गई सीरीज में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। रोहित शर्मा इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने का पूरा प्रयास करंगे। साथ ही रोहित शर्मा अपने जोड़ीदार शिखर धवन के साथ शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे। सुरेश रैना फिटनेस की वजह से टीम से बाहर चल रहे थें। सुरेश रैना के पास भी खुद को साबित करने का सुनेहरा मौका हैं। हालाकि सुरेश रैना श्रीलंका बॉलर्स को धुल चंटाना बखूभी जानते हैं। मनीष पांडे भी काफी समय से अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं और सभी लोगो को मनीष पांडे की बैटिंग बेहद पसंद भी हैं। मनीष पांडे पूरी फोम मे हैं, और वो बॉलर्स को छक्के छुड़ाने में माहिर हैं। पांडे को जब भी मौका दिया गया, उसमें उन्होंने खुद को साबित किया हैं। निधास टी20 कप त्रिकोणीय सीरीज के लिए भारतीय टीम कुछ इस प्रकार हैं। रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप कप्तान), केएल राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, विजय शंकर, शारदुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत