Saturday, November 23, 2024
spot_img
Homeमनोरंजनन्‍यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर, जिससे जूझ रहे हैं एक्‍टर इरफान खान

न्‍यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर, जिससे जूझ रहे हैं एक्‍टर इरफान खान

दिल्ली – बॉलीवुड के मशहूर कलाकार इरफान खान एक बेहद दुर्लभ बीमारी से जुझ रहे हैं जिसका खुलासा वह 5 मार्च खुद कर चुके हैं दरअसल जब से  5 मार्च को इरफान ने अपनी बीमारी का खुलासा किया, उनके फैन्‍स से लेकर बॉलीवुड तक में खलबली मच गयी सभी लोग इरफान खान के लिये  दुआएं मांगने लगे इरफान खान ने अपनी जिस बेहद दुर्लभ बीमारी का सोशल मीडिया पर खुलासा किया है उसका नाम न्‍यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर (कैंसर) है इस बीमारी के इलाज के लिये इरफान विदेश रवाना हो चुके हैं

क्या है न्यूरो एंडोक्रइन टयूमर ?

डॉक्‍टरों के अनुसार न्‍यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर एक ऐसा कैंसर है जो शरीर के हार्मोन पैदा करने वाले हिस्‍सों में पनपता है। यह एक रेयर बीमारी है। न्‍यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर शरीर के न्‍यूरो एंडोक्राइन सिस्‍टम की हार्मोन पैदा करने वाली कोशिकाओं में पनपता है। वास्तव में इसमें हार्मोन पैदा करने वाली एंडोक्राइन कोशिकाएं और नर्व कोशिकाएं दोनों शामिल होती हैं। न्‍यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर फेफड़ों, गैस्‍ट्रोइन्टेस्‍टाइन ट्रैक्ट (पेट और आंतों) में होता है।जो ट्यूमर कई प्रकार का होता है।यह एक तरह का ब्रेन में होने वाला ट्यूमर है. ब्रेन ट्यूमर के कुल मामलों में से 5 से 10 प्रतिशत तक न्‍यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर के ही होते हैं। इस ट्यूमर का इलाज कीमोथेरेपी के माध्‍यम किया जा सकता है और सर्जरी द्वारा भी ।

ट्वीट कर भावुक हुए इरफान

कुछ देर पहले ही इरफान ने अपनी बीमारी के बारे में ट्विटर पर बताते हुए लिखा, ‘अनिश्‍चितता हमें समझदार बनाती हैं, और मेरे पिछले कुछ दिन इसी बारे में रहे हैं. मैं समझ रहा था कि मुझे न्‍यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर हुआ है। अभी तक यह जज्‍ब करना थोड़ा मुश्किल था लेकिन आप सबके प्‍यार ने मुझे हिम्‍मत दी है। इसी सफर में देश से बाहर हूं मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि मेरे लिए दुआएं मांगते रहें। और जैसी कि अफवाहें उड़ रही हैं, ‘न्‍यूरो’ का मतलब हमेशा मस्तिष्‍क नहीं होता और गूगल कर आप आसानी से इसे जान सकते हैं। जो लोग मुझसे कुछ सुनना चाह रहे थे, मैं उम्‍मीद करता हूं कि कुछ और कहानियों के साथ आपके पास लौटूंगा.’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments