शिक्षा- नौकरी तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए ये महीना काफी सुहाना रहा क्योंकि इस महीने में कई विभिन विभागों ने नौकरीयां निकाली । चाहे रेलवे हो या इलेक्ट्रॉनिक डिपार्टमेंट हर जगह बंपर भर्तीयां निकाली गयी। साथ ही कुछ उम्मीदवारो ने नौकरी पाने का मौका मिस कर दिया था। उन के लिए खास एक और सुनहेरा मौका आ रहा है। जी हां अगले महीने रेलवे भर्ती बोर्ड (RRBs) असिस्टेंलट लोको पायलट (एएलपी) और तकनीशियन भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन कर सकता है। अभी तक ऑफिशियल एग्जाम के लिए कोई डेट नहीं निकली गयी है। पर लगभग अगले महीने इसकी जानकारी आ जायगी। हालांकि उम्मीदवारों को एग्जाम के लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए ताकि वो इस अवसर का लाभ उठा सकें और रेलवे में सरकारी नौकरी पाकर अपने सपनों की उड़ान को पूरा कर सकें। दोनों पदों के लिए कंप्यूटर पर आधारित परीक्षा होगी चाहे असिस्टेंलट लोको पायलट (एएलपी) हो या फिर तकनीशियन भर्ती। सबसे पहले उमीदवारों को सीबीटी को पास करना पड़ेगा फिर आरआरबी लिस्ट जारी कर भर्ती की जानकारी देगा। एग्जाम से 10 दिन पहले हॉल टिकट जारी की जाएगी। इसमें एग्जाम सेंटर, डेट और शिफ्ट की जानकारी दी गई होगी। हॉल टिकट को RRB की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा।