Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeमनोरंजनऐसे मनाया कंगना ने 31 वां जन्मदिन

ऐसे मनाया कंगना ने 31 वां जन्मदिन

मनोरंजन – अपने जबरदस्त अभिनय के कारण लोगों के दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौट का आज 31 वां जन्मदिन है बॉलीवुड की क्वीन के नाम से मशहूर कंगना रनौट ने अपना ये जन्मदिन एक अनोखे अंदाज में और खास तरीके से मनाया । दरअसल कंगना ने अपने 31 वें जन्मदिन पर 31 पौधे  लगा कर अपने जन्मदिन को मनाया है कंगना ने ये 31 पौधे अपने घर के बाहर लगाए हैं कंगना ने अपने जन्मदिन को अपने परिवार के साथ मनाने का फैसला किया और अपने मनाली में बने नये घर में गृह प्रवेश के बाद कंगना परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बीता रहीं हैं कंगना बॉलीवुड की लौती एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो अपने काम  और अभिनय के चलते इंडस्ड्री में अलग पहचान बना पाई हैं अपने बेबाक अंदाज और सही गलत को परख कर फैसला लेने वाली कंगना हमेशा से ही अपने फैंस को प्रभावित करने में कामयाब रहीं है । कामयाबी की रेस में आज कंगना का नाम बॉलीवुड की बड़ी अदाकारों में आता है बता दें की कंगना ने अपने करियर की शुरुआत हिमाचल प्रदेश के मंडी से शुरु की थी जिसके बाद वो दिल्ली आई और अब मुम्बई की बॉलीवुड क्वीन बन चुकी हैं कंगना रनोट ने ‘गैंगस्टर (2006)’ फिल्म से करियर की शुरुआत की थी कंगना को इस फिल्म को पाने के लिये  उन्हें 20 ऑडिशन देने पड़े थे, और दिलचस्प यह कि फिल्म के डायरेक्ट अनुराग बसु से उनकी मुलाकात एक कैफे में हुई थी। 2008 में वे मधुर भंडारकर की ‘फैशन’ में नजर आईं और इस फिल्म में उनके रोल ने उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया।लेकिन इस शुरुआत में उन्हें अपने बालों की वजह से काफी आलोचनाओँ का सामना करना पड़ा था लेकिन कंगना ने इन आलोचनाओं का डट कर सामना किया और अपनी मेहनत से बॉलीवुड़ में अपनी खास जगह बना ली । कंगना रनोट से जुडी एक बात उन्हें और अभिनेत्रियों से अलग करती हैं और वह यह की कंगना  को पुरस्कार समारोहों में जाना कतई पसंद नहीं है और वे सेट पर समय पर पहुंचने के लिए पहचानी जाती हैं । वहीं अगर कंगना रनोट के शौक की बात की जाए तो कंगना को योग करना पोएट्री लिखना कुकींग करना और बुक रीडिंग करने का भी शौक है

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments