Friday, January 10, 2025
spot_img
Homeमनोरंजनकपिल शर्मा के नए शो में नजर आएगा ये पुराना कलाकार...

कपिल शर्मा के नए शो में नजर आएगा ये पुराना कलाकार !

अपनी कॉमेडि से सभी को हसांने वाले और सभी के दिलों पर राज करने वाले  द ग्रेट कपिल शर्मा अपने नये शो के साथ कमबैक कर रहे हैं इस खबर से कपिल शर्मा के फैंस  में काफी खुशी का महौल है । आपको बता देंं की कपिल के नये शो का नाम फैमिली टाइम विद कपिल है जिसके टीजर लॉन्च होने के बाद लोगों में इस शो का बेसब्री से इंतजार शुरू हो गया है।कपिल शर्मा का  यह नया शो जल्द ही सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। सूत्रों से मिली खबर की माने तो  कपिल शर्मा के इस नए शो में उनका एक पुराना साथी कलाकार भी नजर आ सकता है। कपिल का यह साथी कलाकार कोई और नहीं बल्कि नवजोत सिंह सिद्दू हैं। खबरों की मानें तो नवजोत शो को ज्वॉइन कर सकते हैं लेकिन नवजोत ने शो को जवॉइन करने के बारे में कहा की यदि डेट्स फाइनल हो जाती हैं तो वह इस शो का हिस्सा जरुर बनेंगे ।

शो के टीजर से कयास लगाये जा रहे है की कपिल के नये शो के पहले गेस्ट अजय देवगन हो सकते हैं अजय अपनी अपकमिंग फिल्म रेड के प्रमोशन के लिये शो का हिस्सा हो सकते हैॆ। सूत्रों की माने तो अभिनेता अजय देवगन कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ शो का प्रोमो भी शूट कर चुक हैं जो की काफी फनी और लवली है। अजय देवगन अपनी टीम के साथ फिल्म के प्रमोशन के लिए दिल्ली गए थे हालांकि कपिल के शो के प्रोमो शूट के लिए वह वापस आ गए। कपिल शर्मा के नए कॉमेडी शो का यह एपिसोड 13 मार्च को प्रसारित हो सकता है।कपिल शर्मा की खराब सेहत के कारण शो के मेकर्स को कपिल के शो को बंद करना पड़ा था। हालांकि कपिल अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं। कुछ समय पहले ही चैनल ने कपिल के साथ कमबैक करने के लिए मीटिंग की थी। कपिल के नए शो का प्रोमो हाल ही में रिलीज किया गया था। प्रोमो में कपिल शर्मा अपनी नौकरानी से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बाद दें की कपिल शर्मा छोटे परदे के साथ ही साथ बड़े परदे पर भी हाथ अजमा चुके हैं। ‘किस किस को प्यार करुं’ और ‘फिरंगी’ जैसी फिल्मों में कपिल शर्मा लीड रोल में नजर आएं थे।लेकिन दोनों फिल्मे ठीक-ठाक ही काम कर पाई थी

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments