Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeअपराधजीजा ने किया साली का कत्ल , बाद में पुलिस के...

जीजा ने किया साली का कत्ल , बाद में पुलिस के सामने खुद किया सरेंडर

 दिल्ली- दिल्ली के थाना वेलकम इलाके के बाबरपुर में  जीजा ने साली का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद जीजा साली की लाश के पास 4 घंटे तक बैठा रहा और सुबह होते ही घर से बाहर निकल गया और सारी बात अपनी बीबी को फोन करके बताई और खुद पुलिस के पास पहुंचकर अपना गुनाह काबुल कर लिया । लेकिन पुलिस की माने तो  आरोपी जीजा पहले भी अपने ससुर की हत्या के आरोप में जेल जा चुका है और जेल से आने के बाद आरोपी जीजा अपनी बीबी के परिवार के साथ रह रहा था ।साली किसी लड़के से फोन पर चेटिंग कर रही थी।आरोपी जीजा ने इसका विरोध किया और साली को बहुत समझाया ।लेकिन साली ने जीजा की बात नही मानीं । जिसकी वजह से आरोपी जीजा ने साली की चुन्नी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी । जीजा द्वारा की गई साली की हत्या के मामले से इलाके में सनसनी फैल गई ।हालांकि जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिरकार लड़की की हत्या किस वजह से की गईलेकिन अगर आरोपी जीजा की माने तो उसकी साली किसी लड़के से फ़ोन पर बाते किया करती थी कई बार आरोपी जीजा ने अपनी साली की समझाया था की वो लड़के से फ़ोन पर बात ना करे लेकिन आरोपी की साली लगातार लड़के से बात करती रही इससे नाराज़ होकर आरोपी जीजा ने अपनी ही साली का चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी ।इस हत्याकांड ने एक फिर जीजा साली के रिश्ते को कलंकित किया हैं ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments