राजनीति- अरविंद केजरीवाल द्वारा पंजाब के पुर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया से माफी मांगे जाने पर आम आदमी पार्टी मे घमासान हो गया है।इसी के चलते पार्टी से भगवत मान ने अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया है। उनका कहना है की पंजाब के युवा को नशे से दूर करने की उनकी लड़ाई जारी रहेगी और केजरीवाल द्वारा बिक्रम मजीठिया से माफी मांगने पर नाखुश है। इसी बीच पंजाब सरकार मे कांग्रेस मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने भी बड़ा बयान देते हुए कहा है की केजरीवाल ने बिक्रम मजीठिया से माफी मांगकर बुजदिली दिखाई है। और बुजदिली की सज़ा मोत होती है। केजरीवाल ने माफी मांगकर पंजाब के लोगो के साथ विश्वास घात किया है। बिक्रम मजीठिया से माफी मांगकर पंजाब के लोगो के साथ खिलवाड़ किया है। पंजाब के उनके पार्टी के लोग उन्हें लीडर भी मानते है या नहीं । सवाल तो यह भी है की भगवत मान ने भी इस्तीफा दे दिया है। केजरीवाल की घुटने तेक माफ़ी पंजाब की आम आदमी पार्टी को बाधित करती है। केजरीवाल ने बिक्रम मिजिडीया से माफी मागंकर आम आदमी पार्टी का कत्ल कर दिया । केजरीवाल के इस शर्मनाक स्टेटमेंट ने पंजाब में आम आदमी पार्टी का अस्तित्व खत्म कर दिया है ।