Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeअन्यशिक्षाप्राइवेट कैंडिडेट्स भी दे सकते है नीट एग्जाम, हाई कोर्ट की लगी...

प्राइवेट कैंडिडेट्स भी दे सकते है नीट एग्जाम, हाई कोर्ट की लगी मुहर

दिल्ली- दिल्ली हाई कोर्ट मे चल रहे सीबीएसई नीट 2018  परीक्षा मामले मे दिल्ली हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनते हुए कखा हैं की अब एनआईओएस और ओपन स्कूल से पास हुए छात्र-छात्रा सीबीएसई नीट 2018 परीक्षा के लिए आवेदन करा सकते हैं। छात्रो के हित में फैसला आते ही छात्रो ने राहत की साँस ली। पहले छात्र-छात्रा बेहद परेशां थे क्युकि एनआईओएस और ओपन स्कूल से पास छात्रो को सीबीएसई नीट की परीक्षा की इजाज़त नहीं थी। इसी वजह से दिल्ली छात्र-छात्रा मे मामला चल रहा था। पर अब छात्रो के लिए खुशी का मौका हैं, छात्र-छात्रा अब  मन लगाकर नीट की परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। अब छात्रो को किसी बात की दिक्कत नही हैं। दिल्ली हाई कोर्ट ने एक और एहम फैसला सुनते हुए कखा की जिन कैंडिडेट्स ने 12वीं में बायॉलजी अतिरिक्त विषय के तौर पर ले रखा था, वो भी इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। साथ ही 25 साल से ज्यादा उम्र के कैंडिडेट्स भी अब परीक्षा दे सकेंगे। जो छात्र छात्रा ने प्राइवेट कैंडिडेट के तोर पर इंटरमीडेट की परीक्षा पास की है,वो भी सीबीएसई नीट 2018 परीक्षा का आवेदन करवा सकते हैं। कोर्ट के फैसले के अनुसार सभी कैंडिडेट्स को अपना ऑनलाइन एप्लीकेशन 9 मार्च 2018  तक रजिस्टर करवाना होगा। इसके बाद कोई रजिस्ट्रेशन नहीं होगा और सीबीएसई नीट 2018 की परीक्षा 6 मई 2018 को होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments