Thursday, January 9, 2025
spot_img
Homeमनोरंजनपरी रिव्यु, इस वजह से लोगों को पसंद आएगी फिल्म

परी रिव्यु, इस वजह से लोगों को पसंद आएगी फिल्म

सिनेमा – बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘परी’ रिलीज हो गयी है। फिल्म का नाम सुनकर आप लोग कंफ्यूज न हों क्योंकी यह कोई फेरीटेल स्टोरी नहीं है। अनुष्का की ये फिल्म ‘परी’ एक हॉरर फिल्म है। इस फिल्म के लिए अनुष्का ने बेहद डरावना गेट-अप ले रखा है। वहीं फिल्म के हर सीन में अनुष्का बहुत खतरनाक लग रही हैं। अभी तक दर्शकों ने अनुष्का को पर्दे पर हर किरदार में खूबसूरत अंदाज में देखा था। वहीं इस फिल्म में अनुष्का साइलेंट लुक में डराती हुईं  नजर आ रही हैं। फिल्म में अनुष्का के अलावा परमभ्रता चैटर्जी, रजत कपूर और रिताभारी चक्रवर्ती हैं। फिल्म की कहानी अर्नब (परंब्रता चटर्जी) और पियाली( रिताभरी चक्रवर्ती) के मिलन से शुरू होती है। जब यह दोनों एक-दूसरे को शादी के लिए पहली मुलाकात में मिलते हैं। इस मुलाकात के बाद जब अर्नब अपने माता-पिता के साथ कार से घर की तरफ वापस आता है तो उसी दौरान सड़क हादसे में एक अजीब सी घटना घटती है, जिसकी वजह से इनकी मुलाकात रुखसाना खातून (अनुष्का शर्मा)  से होती है। रुखसाना के पैर में बेड़ियां होती हैं और कुछ ऐसी बातें घटती हैं जिसकी वजह से रुखसाना को अर्नब के साथ उसके घर जाना पड़ता है। अर्नब एक अकेले घर में रहता है और उसके माता-पिता किसी और घर में रहा करते हैं, कहानी में अलग मोड़ तब आता है, जब हासिम अली (रजत कपूर) की एंट्री होती है। कई सारे राज के ऊपर से पर्दा उठता है और अंततः इस परी कथा को अंजाम मिलता है जिसे जानने के लिए आपको नजदीकी सिनेमाघर तक जाना पड़ेगा । फिल्म की कमजोर कड़ी वैसे तो कोई नहीं है, बस यह फिल्म एडल्ट फिल्म है और एडल्ट होने के नाते शायद एक खास तबका इस फिल्म को नहीं देख सकेगा । वहीं कुछ ऐसे दृश्य भी हैं जो कमजोर हृदय वालों के लिए नहीं है तो बहुत ही सोच समझकर दिल को मजबूत करके एडल्ट लोगों के साथ यह फिल्म जरूर देखें । अनुष्का की फीस निकाल दें तो फिल्म का बजट लगभग 18  करोड़ बताया जा रहा है। अनुष्का की फिल्लौरी फिल्म ने पहले दिन लगभग 4 करोड़ और एनएच 10 ने पहले दिन लगभग साढ़े तीन करोड़ का बिजनेस किया।  फिल्म को 1500 से ज्यादा स्क्रीन्स में रिलीज किया जा रहा है।अब देखना ये होगा जनता को अनुष्का का ये रोल कितना पसंद आता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments