Friday, January 10, 2025
spot_img
Homeअन्यअब आसान EMI पर खरीद पाएंगे BRANDED कपड़े !

अब आसान EMI पर खरीद पाएंगे BRANDED कपड़े !

व्यापार – अगर आप ब्रेंडीड कपडों के शोकिन लेकिन आप उनके महंगे दाम की वजह से नहीं खरीद पाते तो आपके लिये एक खुशी की खबर है । अब मकान, कार, टीवी, मोबाईल फोन की तरह ही कपड़े भी आसान किश्तों पर खरीद सकते हैं जी हां आपने सही सुना अब आप इएमआइ पर ब्रेंडीड कपड़े खरीद सकते हैं । मनचाहे ब्रांडेड कपड़े सुविधाजनक इंसटॉलमेंट पर बेकने का काम ऑनलाइन फैशन रिटेलर कंपनी मिंत्रा ने  किया है मिंत्रा ने  देशभर में अपना यह ऑफर लांच किया है। इसी के साथ  मिंत्रा ई-कॉमर्स सेक्टर में देश के पहली ऐसी कंपनी बन गयी है जो आसान किश्तों पर ब्रांडेड कपड़े खरीदने का मौका दे रही है। और इस खास और अनोखे  ऑफर के बारे में कंपनी की ओर से बताया गया है कि इसका लाभ केवल उन्हीं को मिल पाएगा जो लोग अपनी खरीददारी क्रेडिट कार्ड से करते हैं ।और खास बात ये की यह ऑफर  सिर्फ उन्ही ब्रेंडेड कपड़ों पर मिल पाएगा जिनकी किमत 1300 रुपये या उससे कम होगी । इस ऑफर को लॉन्च करने से पहले कंपनी ने विभिन्न बैेंकों से गंठजोड़ भी किया है ।ई-कॉमर्स कंपनी मिंत्रा ने इस ऑफर के लिए जिन बैंकों से गंठजोड़ किया है, उनमें एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, सिटी बैंक, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक, अमेक्स, एचएसबीसी और अन्य बैंक शामिल हैं. जिन बैंकों के साथ कंपनी का गंठजोड़ हुआ है उन बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर ही यह ऑफर मिल पाएगा । इस सुविधा का लाभ उठानेवाले ग्राहकों को 13 से 15 प्रतिशत का ब्याज अलग से देना होगा।इस स्किम के तहत ग्राहक तीन से लेकर के 24 महीने की ईएमआई पर खरीददारी कर सकेंगे।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments