शिक्षा- सरकारी नौकरी पाने के लिए बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही देश के लाखों बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। आल इंडिया रेडियो के ट्वीट द्वारा केंद्रीय रेलवे मंत्री पियूष गोयल ने इन लाखो पदों की नियुक्ति के बारे मे जानकरी दी है। रेलवे मे नॉन गैजेटेड पदों के 2 लाख 40 हजार पद अभी खाली पड़े हुए हैं। सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए काफी राहत भरी बात होगी। बेरोजगारों के लिए सरकारी नोकरी पाने के लिए यह सुनेहरा मोका है। रेलवे ने जिन 21 शहरों में नौकरियां निकाली है। उनमें अहमदाबाद, अजमेर, इलाहाबाद बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, बिलासपुर, चंडीगढ़, चेन्नई, गोरखपुर, गुवाहाटी, जम्मू, कोलकाता, मालदा, मुंबई, मुजफ्फरपुर, पटना, रांची, सिलीगुड़ी, सिकंदराबाद और त्रिवेंद्रम शामिल हैं। रेलवे ने इस बार कैंडिडेट्स की सुविधा के लिए परीक्षा शुल्क को भी कम कर दिया गया है। रेलवे की परीक्षा को 15 भारतीय भाषाओं में कराने की योजना है। रेलवे की परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2018 है। हालांकि पहले से रेलवे में 90 हजार उम्मीदवारो की भर्ती होने जा रही है। साथ ही करीब 1.5 करोड़ उम्मीदवारो ने आवेदन करवाया है।
रेलवे में निकली 2.40 नौकरीयां ,बेरोजगारों में खुशी का माहौल
RELATED ARTICLES