Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeमनोरंजनऑस्कर में दी गई श्रीदेवी को श्रद्धांजलि

ऑस्कर में दी गई श्रीदेवी को श्रद्धांजलि

दुनियाभर में फिल्म जगत के लोगों को अॉस्कर में फेमस होने की चाहत होती है। ऐसे में कुछ हो पाते है तो कुछ नहीं पर यदि मरने के बाद वहॉ आपको याद किया जाता है तो उस व्यक्ति से जुड़े लोगों के लिए गर्व की बात होगी। ऐसा ही कुछ श्रीदेवी के साथ हुआ।
लॉस एंजेलिस के डोल्बी थिएटर में सिनेमाजगत के दुनिया के एक बड़े अवॉर्ड समारोह ऑस्कर का आयोजन किया गया। जहॉ उन्हें श्रद्धाजलि दी गई। यह इसका 90वॉ समारोह था ।इस अवॉर्ड समारोह के दौरान कई हॉलीवुड और विश्व के उन अभीनेता और अभीनेत्रियो को श्रद्धांजलि दी गई जिन्होंने इस वर्ष हमे अलविदा कह दिया है।ऑस्कर में रिवाज के तौर पर यहां पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है। इस अवॉर्ड समारोह में हॉलीवुड के कई दिग्गज एक्टर्स के अलावा श्रीदेवी और शशि कपूर को भी याद किया गया। पिछले साल 4 दिसंबर को मुंबई में अभिनेता शशि कपूर का निधन हो गया था। वहीं, पहली महिला सुपरस्टार कही जाने वाली श्रीदेवी का दुबई में 24 फरवरी को निधन हुआ था। पिछले दिनो भी हॉलीवुड भारत में वुमंस हारेसमेन्ट को लोकर चर्चा में आया था। और अब श्रीदेवी को लेकर । इसके अलावा हॉलीवुड के कई कलाकार रॉगर मूरे, जोनाथन डेम, जॉन हर्ड, कॉमेडियन डॉन रिकल्स को भी याद किया गया। इस अवॉर्ड फंक्शन में बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब फिल्म ‘थ्री बिलबोर्डस’ के लिए फ्रांसेस मैकडोरमेंड को दिया गया है। वहीं बेस्ट एक्टर का खिताब फिल्म ‘डार्केस्ट आवर’ के लिए गैरी ओल्डमैन को मिला है। इसके साथ ही सर्वश्रेष्ठ डायरेक्टर का खिताब गीलर्मो डेलटोरो को फिल्म ‘द शेप ऑफ वॉटर’ के लिए मिला इसी फिल्म ने बेस्ट फिल्म का खिताब भी जीता।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments