दिल्ली – जिस दिन पूरा देश होली की मस्ती में सराबोर था । ठीक उसी वक्त वक्त ढेरों छात्र-छात्राएँ एसएससी में लगातार पेपर लीक होने की वजह से कुछ दिनों से प्रदर्शन कर रहें थे। प्रदर्शन कर रहे सभी छात्र चाहते हैं की एसएससी पेपर लीक की सीबीआई द्वारा जांच कराई जानी चाहिए। छात्रो का ये भी कहना हैं कि किस तरह इतना महत्वपुर्ण एसएससी के प्रश्न पत्र एग्जाम शुरू होने से पहले ही पेपर और उसके आंसर लीक हो जाता हैं। इन स्टुडेंटस का कहना है की ये दिन रत एक कर के एग्जाम की तैयारी करते है। जिनमें से बहुत से स्टूडेंट्स सालो से एसएससी एग्जाम क्लियर करने की चाह रखते हैं। जिसके लिए वो कड़ी मेहनत करते हैं। लेकिन उनकी ये सारी मेहनत उस वक्त बर्बाद जा रही है। क्योंकि इन स्टूडेंट्स के साथ एग्जाम के नाम पर सिर्फ और सिर्फ धोखा-धड़ी हो रही हैं। आरोप लगाते हुए इन प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया की एसएससी के लगभग हर बार की पेपर लीग होते हैं जिसकी वजह से वो बच्चे नौकरी पाने से पिछे रह जाते हैं। जो दिन रात महनत करते हैं और वो लोग नौकरी पा लेते हैं जो लाखों रुपय एस एस सी के कर्मचारीयों या दलालों को देकर अपनी सेटींग बना लेते हैं। इसी प्रदर्शन के चलते अब नेताओं ने भी अपना ध्यान इस ओर किया और इन छात्रों की मांग पर विचार किया इस कड़ी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने छात्रों से खास मुलाकात की और उन्हें आश्वाशन दिया की जल्द ही सीबीआई इस मामले में जांच करेगी और उनको इंसाफ जरुर मिलेगा। वहीं दुसरी ओर दिल्ली के चीफ मिनिस्टर अरविन्द केजरीवाल नें स्टूडेंट्स को भरोसा दिलाया है की वो बिल्कुल चिंता न करे। दिल्ली सरकार एसएससी एग्जाम लीक मामले की धोका-धड़ी जो स्टूडेंट्स के साथ होती है। उसकी सीबीआई झांच जरूर करवाएगी।