दिल्ली – कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के पेपर लीक मामला देश की सर्वोच्च अदालत तक जा पहुंचा है। मामले में जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई याचिका पर 12 मार्च को सुनवाई होगी। परीक्षा में धांधली को लेकर छात्रों के प्रदर्शन के बाद सरकार ने मामले की सीबीआइ जांच की मंजूरी दे दी है। सीबीआइ जांच के फैसले पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने खुशी जताई है। गौरतलब है कि रविवार को दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में आंदोलनरत छात्रों का प्रतिनिधिमंडल गृहमंत्री राजनाथ सिंह व एसएससी चेयरमैन असीम खुराना से मिला था। इसके बाद एसएससी चेयरमैन ने आंदोलनकारी छात्रों की मांग का समर्थन किया था। आपको बता दें कि एसएससी द्वारा आयोजित सीजीएल 2017 के टियर टू की परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक हो गए थे जिसके बाद से परीक्षार्थी सीबीआइ जांच की मांग कर रहे थे। जिसको लेकर एसएससी के बाहर हजारों की तादाद में बैठकर युवा प्रदर्शन कर रहे थे जिनसे मुलाकात करने अन्ना हजारे, मनोज तिवारी, मीनाक्षी लेखी जैसे कई बड़े लोग पहुंचे थे। दिल्ली दर्पण टीवी ने भी एसएससी के इन छात्रों का समर्थन किया था और इनकी दिक्कतों को समझा था। आखिरकार हफ्ते भर बाद बच्चों की मांग को मानते हुए केंद्र सरकार के DOPT मंत्रालय ने इस मामले की सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं, और बच्चों से प्रदर्शन को खत्म करने की मांग की है।