Wednesday, April 23, 2025
spot_img
Homeमनोरंजन2019 IPL में खेलेंगे स्टीव स्मिथ !

2019 IPL में खेलेंगे स्टीव स्मिथ !

खेल- गेंद टेम्परिंग विवाद के चलते पहले तो आसट्रेलिआई वस्फोटक बल्लेबाज स्टिव स्मिथ से कप्तानी छिनी गई। स्मिथ गुरुवार को सिडनी में हुए संवादाता सम्मेलन में इस मामले की पूरी जिम्मेदारी खुद पर लेते हुए रो पड़े थे।आपको बता दें की स्मिथ पर  1 साल का बैन भी कर दिया गया। लेकिन अभी स्टिव स्मिथ कि मुशकिलें और बड़ने वाली थी क्योकि स्टिव को आईपीएल से भी इस साल बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसी बीच बॉलिवुड अभिनेता वरुण धवन ने स्तिव स्मिथ कि तस्वीर के साथ ट्विट किया कि स्मिथ को माफी मांगते हुए और रोते हुए देख काफी दुख हुआ, मुझे विश्वास है कि प्रशंसक उन्हें माफ कर देंगे। वरुन ने यह भी लिखा की इश्वर से प्रार्थना करते है स्टिव स्मिथ इस दुख से बाहर आकर एक बेहतर खिलाड़ी बनें। वह जिस मानसिक पीड़ा से गुजर रहे हैं, मैं कह सकता हूं कि वह किसी प्रतिबंध से बड़ी है। पर अब स्टिव स्मिथ के लिए खुशी की खबर है, राजस्थान रॉयलस की टिम मैनेजमेंट ने  ये फैसला लिया है कि वो स्टिव स्मिथ को 2019 मे आईपीएल मे खेलने का मौका जरुर देंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments