खेल- हाल ही में बॉल टैम्परिंग की घटना कैमरे में कैद होने के कारण क्रिकेट जगत शर्मसार हो गया । बॉल टैम्परिंग की यह घटना कैमरे में कैद होने और मामले को लेकरऑस्ट्रेलिआई टिम के स्टीव स्मिथ से कप्तानी तो छिनी जा चुकी है। अब स्टिव स्मिथ और डेवीड वार्नर के उपर IPL क्रिकेट बोर्ड की भी तलवार लटक रही है कि उनको आईपीएल मे जगह मेलेगी या नही। राजस्थान रायल्स की तरफ से स्टिव स्मिथ को लेकर 24 घंटो मे फैसला आ सकता है। वहीं सन राइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल में डेविड वार्नर को लेकर फैसला लेने के लिए कल बैठक बुलाई है। पुर्व आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा की समिथ राजेसथान रायल्स के अहम खिलाडी के साथ साथ कप्तान भी है। राजीव शुक्ला केअनुसार बीसीसीआई की तरफ से कोई फैसला आने के बाद ही राजस्थान रॉयल्स कोई फेैसला लेगी। राजस्थान रॉयल्स के कार्यकारी अध्यत्क्ष रंजीत बड़ठाकर ने कहा की हमे ऑस्ट्रेलिआई और दक्षिण अफीका के बीच हुए विवाद की जानकारी है। फिलहाल बीसीसीआई के निर्देश का इतजार करेगें उसके बाद ही कोई फैसला लेंगें। साथ ही रंजीत बड़ठाकर ने कहा की ऐसी घटना बिल्कुल भी बर्दाश नही करेंगे जिससे क्रिकेट की साख को ठेस पहुंचे। और यह नीयम टिम में सभी पर लागू होते है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल ने बॉल टैम्परिंग की घटना पर नाराजगी जताई और इसे शर्मनाक घटना बताया।