Friday, April 11, 2025
spot_img
Homeमनोरंजनअब होगी संजय दत्त की फिल्मों की बरसात

अब होगी संजय दत्त की फिल्मों की बरसात

मनोरंजन- हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त सभी उम्र के लोगो मे सबसे पसंद किए जाने वाले अभिनेता है। संजय दत्त संजू बाबा के नाम से भी जाने जाते है। संजय दत ने अपने फिल्मी करियर में सभी फिल्म चाहे रोमांटिक फिल्म ,कॉमेडी फिम ,क्राइम फिल्म हो सभी रोल करके दर्शको के दिलो में राज किया है।सभी रोल बखुबी निभाते हुए अपनी छाप छोड़ी है। संजू बाबा के फैंस के लिए अच्छी खबर है चुकि संजय दत्त की अपकमिंग कॉमेडी फिल्म ब्लॉकबस्टर आने वाली है। संजू बाबा इससे पहले मुन्नाभाई मे कामेडी करते नजर आए थे और उनकी इस फिल्म  के लिए उन्हे बैस्ट कामेडियन का आवार्ड मिला था। कॉमेडी फिल्म ब्लॉकबस्टर  का निर्देशन अजय अरोड़ा और लवली अरोड़ा करेंगे। फिल्म के निर्माता संदीप सिंह हैं। निर्देशक ने बताया कि उनके लिए संजय दत्त के साथ काम करना एक विशाल अवसर है। जैसे ही ट्वीटर पर इस फिल्म की जानकारी दर्शको को मिली तो उन्होने तुरंत इस पर टवीट करने शुरु कर दिए। एक युजर ने कहा की  खलनायक इस बैक। सभी फिल्म  का बेस्बरी से इतजार कर रहे है। इसके इलावा संजय दत्त की कुछ फिल्मे कुछ इस प्रकार है। टोरबाज़, ग्यारा, मलंग, साहेब बीवी और गैंस्टर, दी गुड महाराजा, हसमुख पिघल गया, सड़क 2, शिद्दत, होउसफूल 3 ,मुन्नाभाई 3। इन फिल्मो की रीलीज डेट पक्की नही हुई  पर 2018 से 2019 के बीच आ सकती है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments