Tuesday, January 7, 2025
spot_img
Homeअन्यwatsapp पर भी मिलेगी मनीट्रांस्फर की सुविधा

watsapp पर भी मिलेगी मनीट्रांस्फर की सुविधा

विविध – पेटीएम को टक्कर देने के लिए  अब सोशल मिडिया की दीग्गज  कंपनी  वाट्स एप  ने भी पैसों का लेन देन शुरू कर दिया है। गौरतलब है की पुरे भारत में वाट्स एप के काफी युजर्स है। ऐसे में अन्दाजा लगाया जा रहा है की  वाट्स एप पेटीएम को  पूरी टक्कर दे सकता है। आपको बता दें की वाट्स एप पर पैसों का लेन देन करने के लिये उपभोग्ता को  QR  कोड का इस्तेमाल करना होगा।  जिससे आसानी से पैसे ट्रांसफर किया जा सकता है। लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता ही भारत में इस वक्त पेटीएम के सबसे ज्यादा युजर्स हैं तो दोनों कंपनीयों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिले तो हैरानी नहीं होनी चाहिये । इससे पहले भी पेटीएम को टक्कर देने के लिये कई कंपनीयां मार्केट में आई लेकिन वो  सब पेटीएम के आगे  पानी भरती नजर आई ।  इसी बीच वाट्स एप  पर पैसों  का लेन-देन आना सभी लोगों के लिए फायदेमंद होगा। काफी मात्रा में हमारे देश में लोग वाट्स एप पर एक्टिव रहते है इसिलिए व्हट्सैप   पर यह सुविधा बढिया रहेगाी। लोगो को पहले अलग से पेटीएम  को अपने फोन में डालना पड़ता था और कुछ लोग पेटीएम नहीं डालते थे क्युकि उनके फोन में स्पेस कम होती थी। पर वाट्स एप द्वारा लेन देन  से लोगो को अलग से कोई एप्लीकेशन डाउनलोड नहीं करनी पड़ेगी वो वाट्स एप से ही लें दें की प्रतिक्रिया कर सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments