खेल – भारतीय क्रिकेट टीम सें बाहर चल रहें बेहतरीन बल्लेबाज़ युवराज सिंह नें बयान दिया हैं कि अभी तो सन्यास लेनें का उनका कोई इरादा नहीं हैं। वो अभी 2019 तक क्रिकेट खेलना चाहते हैं। इसके बाद ही वो सन्यास लेने का सोचेंगे। युवराज सिंह नें भारतीय टीम के लिए आखरी मैच जून 2017 में खेला था। उनका कहना था अभी तो उनका पूरा फोकस आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने पर है। साथ ही 2019 में वर्ल्ड कप के लिए भी उन्हें तैयारी करनी है। इसलिय वो पूरी जी जान लगा कर आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। युवराज सिंह कि गिनती सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में होती है। 2011 के वर्ल्ड कप की जीत में उनका बहुत बङा योगदान था। उन के 6 छक्के वो भी 6 बॉल पर पूरी दुनिया को याद हैं। युवराज सिंह इस बड़े टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किए गए थे। वर्ल्डकप के बाद कैंसर से जंग जीतकर वो फिर मैदान पर लौटे। उन्होंने कहा कि उनके कैरियर में उन्हें हमेशा मलाल यह रहेगा कि वह टेस्ट टीम में जगह पक्की नहीं कर सकें। युवराज ने कहा मेरे कैरियर के पहले छह-सात साल में मुझे ज्यादा मौके नहीं मिले क्योंकि उस समय टेस्ट टीम में बेहतरीन खिलाड़ी थें। जब मौका मिला तो मुझे कैंसर हो गया था। युवराज सिंह नें भारतीय कप्तान विराट कोहली और टीम की तारीफ करते हुए कहा कि दक्षिण अफ्रीका में वनडे और टी20 सीरीज जीतकर भारत का नाम विशव में रोशन किया है।