दिल्ली- दिल्ली के राजौरी गार्डन विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा की आम आदमी पार्टी ने सत्ता में आने से पहले झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों से वादा किया था कि सभी को मकान, पक्के घर दिए जाएंगे, लेकिन 3 साल हो गए है। आम आदमी पार्टी को सत्ता मे आए 3 साल हो गए पर अभी तक लोगों से किए हुए वादे पुरे नही किए। दिल्ली मे लगभग 1200 झुग्गिया है। पर ऐसी कोई भी झुग्गी नही होगी जो पक्की हुई हो। बीजेपी विधायक सिरसा ने सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर एक और बात कही की जैसे की झुग्गिया की जगह पक्के मकान बनाने के झुठे वादे किए थे। उसी तरह झुग्गिया मे पानी पहुँचाने के झुठे वादे किए और 3 साल केजरीवाल सरकार के होने के बावजुद किसी भी झुगी मे पानी नही भेजा गया है। सिरसा ने केजरवाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की दिल्ली सरकार ने झुग्गी-झोपड़ीयों में रहने वाले परिवारो के राशन कार्ड तक नहीं बनाए है और आम आदमी पार्टी मे फर्जी राशन कार्डों से गरीबों का सारा राशन लूटा जा रहा है।