दिल्ली-दिल्ली के शकूरपुर में पोंगल महोत्सव बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया।शीतला माता के इस पर्व के 64 साल पूरे होने पर सैंकड़ो की तादाद में पुरुषों और महिलाओं ने इक्ठ्ठा होकर शीतला माता को याद किया।इस मौके पर श्रद्धालुओं ने परंपरा के अनुसार रैली निकाली और मंदिर में पूजा की। जानाकारी के मुताबिक शीतला माता से जो भी मन्नत मांगी जाती है वो पूरी होती है उसी के लिए 10 दिन के व्रत के बाद इस तरह से शीतला माता को याद कर एक रैली निकाली जाती है साथ ही आग पर चलकर अपनी आस्था का प्रतीक दिया जाता है।