Friday, November 22, 2024
spot_img
HomeराजनीतिCAG REPORT में राशन की गड़बड़ी के चलते ,'AAP' पर वार !

CAG REPORT में राशन की गड़बड़ी के चलते ,’AAP’ पर वार !

राजनीति- दिल्ली की सीएजी रिपोर्ट में राशन को लेकर बड़ी गड़बड़ी का खुलासा हुआ है रिपोर्ट सामने आते ही आम आदमी पार्टी सरकार सवालों से घिर गई है दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दावा किया है कि CAG द्वारा रिपोर्ट में शामिल की गई गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार के मामले में किसी को नहीं बख्शा जाएगा । वहीं इस मामले में पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि 4 लाख फ़र्ज़ी राशन कार्ड से 150 करोड़ रुपये प्रति माह का राशन एडजस्ट करने की कोशिश हुई है।और बताया कि फरवरी में 4 लाख़ फ़र्ज़ी कार्ड पकड़े गए हैं। वहीं सीएम ने CAG रिपोर्ट के बहाने एलजी पर सवाल खड़े कर दिए है। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट के द्वारा एलजी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि पूरा राशन सिस्टम माफियाओं की जद में है, जिन्हें नेताओं का संरक्षण मिला हुआ है। CAG की रीपोर्ट के बाद से राजनीति  सियासत तेज हो गई है। सारी पार्टीयां आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रहीं है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments