Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeअन्यदिल्ली के कन्हैया नगर मेट्रो स्टेशन के पास दूध के टैंकर और...

दिल्ली के कन्हैया नगर मेट्रो स्टेशन के पास दूध के टैंकर और स्कूल वेन में टक्कर, दर्जन भर से ज्यादा बच्चे घायल, 4 की हालत गंभीर।

 

दिल्ली – आज सुबह इस स्कूल वैन को दूध के इस टैंकर ने कन्हैया नगर मेट्रो स्टेशन पर उस समय टक्कर मार दी जब यहां यूं टर्न ले रही थी इस वेन में स्कूली बकव्ही सवार थे। जैसे ही यह हादसा हुआ बच्चों की चीख पुकार मच  गयी, यह टक्कर बेहद खौफनाक थी की चीक पुकार सुनकर आस पास के लोग मदद को आये कुछ लोगों ने बिना पुलिस और कैट्स का इंतजार किये खुद ही बच्चों को अस्पताल पहुँचाया। इतनी संख्या में घायल बच्चों को देख अस्पताल में भी अफरातफरी मच गयी, गंभीर रूप से घायल बच्चों को ऑटो वाले और कुछ को पुलिस की गाडी अस्पताल लेकर  पहुंची। बच्चे दहशत में थे और कुछ बेसुध भी, क्योंकि हादसा बेहद जबरदस्त।इस घटना में एक दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हो गए ,चश्मदीदों का कहना है की स्कूल वैन में तो क्षमता से ज्यादा बच्चे थे। साथ ही दूध के इस टैंकर की रफ़्तार भी बेहद जायदा तेज़ बताई जा रही है। इसके अलावा मेट्रो स्टेशन के आस पास अतिक्रमण और अवैध पार्किंग भी इस हादसे की वजह बनी है। लोगों में इस हादसे के बाद से पुलिस व प्रशासन को लेकर बेहद गुस्सा है।इस घटना की जानकारी मिलते ही अभिभावकों में अफरातफरी मच गयी। इस वैन में 15 से 16 सभी बच्चों को चोट आयी है -इनमें कुछ बच्चे केशवपुरम संतगर स्कूल और कुछ बच्चे पास के सरकारी स्कूल के थे ।ये वैन वज़ीर पुर जे जे कॉलोनी से बच्चे लेकर आ रही थी। इनमें  चार बच्चों की हालत बेहद गंभीर है इन्हे ट्रामा सेंटर रेफेर किया गया है। दिल्ली की सड़कों पर ऐसी सैकड़ो प्राइवेट स्कूल वेन ट्रैफिक के तमाम नियम व कानूनो की धज्जियाँ उड़ाकर सड़को पर सरपट दौड़ रही हैं। और छोटे छोटे स्कूली बच्चों और राहगीरों की जान से खिलवाड़ कर रहीं हैं।बरहाल पुलिस ने टैंकर और वेन दोनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। लेकिन इस घटना ने एक बार फिर साफ़ कर कर दिया है कि लाख सख्ती और कानून के बावजूद भी क्षमता से ज्यादा और नियमों को ताक पर रखकर स्कूली बच्चों के जीवन से खिलवाड़ करने वाले इस तरह की प्राइवेट और अवैध स्कूल वैन पर प्रशासन न जाने क्यों आँखे मूंदे बैठा रहता है और किसी बड़े हादसे के बाद भी स्थिति आखिर क्यों नही सुधरती। देखें वीडियो

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments