Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeविज्ञान/ तकनीकीअब फेसबुक पर भी पोेस्ट हो पाएगी हाई क्वालिटी फोटो और वीडियो

अब फेसबुक पर भी पोेस्ट हो पाएगी हाई क्वालिटी फोटो और वीडियो

टेक्नोलॉजी– सोशल मिडिया साइट फेसबुक ने अपने युजरस के लिए दो बेहतरीन फिचरस अपडेट किये  है। इसमें युजर्स की फोटो और वीडियो की क्वालिटी को लेकर शिकायत को खत्म करने के लिये नया फीचर लॉन्च किया है। पहले युजर्स को ये शिकायत रहती थी की वह  अपने फेसबुक के दोस्तों को अच्छी क्वालिटी की फोटो नहीं भेज पाते है। साथ ही युजर्स की एक और शिकायत है की वो दोस्तों को हाई क्वालिटी की वीडियो भी नही भेज पाते। मैसैंजर एप्लिकेशन के जरिए फेसबुक ने खास अपने सभी युजर्स के लिए हाई क्वालिटी  वीडियो का नया वरजन शुरु किया है। इसके साथ ही 360 डीग्री में फोटो भेजने के लिए युजर्स को अपने फोन मे कैमरे की सैटिंग मे जाकर पैनोरमा मोड ऑन करना होगा जिससे लाजवाब फोटो आएगी। हालही में फेसबुक पर डाटा लीक मामले को लेकर फेसबुक को पुरे विश्व में आलोचना का सामना करना पड़ा था। फेसबुक डाटा लीक मामले में एप्पल के सीईओ टिम कुक ने मार्क जकरबर्ग और उनकी कंपनी की निंदा की थी। लेकिन हाई क्वालिटी की वीडियो और 360 डीग्री फोटो के फिचर को सभी युजर्स बेहद पसंद कर रहे है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments