Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeअन्यकन्हैया नगर के बाद केशव पुरम में भी सड़क हादसे में कई...

कन्हैया नगर के बाद केशव पुरम में भी सड़क हादसे में कई स्कूली बच्चे घायल

दिल्ली – सीसीटीवी की ये तस्वीरीं भारत नगर थाना क्षेत्र के महाराजा अग्रसेन और सर्वोदय स्कूल के ठीक थमने की है ।इस सेंट्रो कार में नशे की हालत में तीन युवक स्कूल के सामने गाड़ी को जिक-जैक करके चला रहे थे।इन युवकों की हालत और गाड़ी चलने के अंदाज को देखते हुए एक महिला ने इन्हे रोक लिया तो ये युवक भी बदतमीजी पर उतर आये ।यह देख कुछ लोग इनके पास आये तो ये सेंट्रो को अंदरूनी सड़क से मैंन रोड की तरफ बैक करके भागने लगे।उसकी बाद जो नजारा था वह आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं।काफी दूर पीछा करके इस सेंट्रो कार और उसमें सवार लड़कों को पकड़ लिया गया ।इस नज़ारे को देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और फिर लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर डाली ।इस बीच सूचना मिलाने पर पुलिस भी पहुंची और उन्हें गाडी में बैठा लिया।गुस्साई पुब्लिक ने पुलिस की गाडी से भी इन्हे निकाल कर मारा।इस सेंट्रो कार ने कई राहगीरों और गाड़ियों को टक्कर मारी।इस हादसे में तीन स्कूली बच्चों सहित लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए।घायलों में एक महिला उसकी बच्ची भी शामिल है। महिला अपनी बच्ची को स्कूल छोड़ने जा रही थी ।घायलों को डीप चंद बंधू अस्पताल लाया गया जहाँ से घायल बच्ची और उसकी माँ को दूसरे अस्पताल रैफर कर दिया गया ।स्थानीय लोगों का गुस्सा इस बात पर है की भारत नगर थाना से चंद कदम की दूरी पर दो दो स्कूल है। बावरजुद इसके हर सुबह यहाँ आवारा तत्वों का जमावड़ा रहता है , वैन और ई-रिक्शे अवैध तरीके से खड़े रहतें है लेकिन पुलिस हमेशा नदारद रहती है।स्कूल के बहार इस तरह के हादसे होते रहतें है ।स्कूल प्रशासन ने भी कई बार भारत नगर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी है लेकिन भारत नगर थाना पुलिस ने कभी गंभीरता से नहीं लिया ।केशव पुरम और भारत नगर ये दोनों घटनाएं आस पा ही हुयी है।इस छोटे से इलाके में निजी और सरकारी स्कूल बड़ी तादाद में है जिनके आने और निकलने का समय में ज्यादा फर्क नहीं होता।यहाँ सडकों पर अतिक्रमण और अवैध पार्किंग से हालत बेहद गंभीर हो जातें है ।लेकिन स्थानीय थाना पुलिस और ट्रेफिक पुलिस सुबह शायद ही कभी नजर आती है ।इन दोनों हादसों के बाद मुमकिन है कुछ दिन पुलिस की सख्ती दिखाई दे।लेकिन इन दोनों हादसों में जिम्मेदारी और जबाबदेही जरूर तय होनी चाहिए ।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments