राजनीति – आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने कोर्ट में पार्टी के सबसे बड़े नेता व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को “आदतन झूटा आदमी” कहा।केजरीवाल द्वारा वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ दिए गए डीडीसीए मामले के आरोप उन पर ही भारी पड़ गए हैं आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने अपने शब्दों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए कहा
“या तो उन्होंने तब झूठ बोला था या अब झूठ बोल रहे हैं अब मैं कागजात मांग रहा हूं तो नहीं दे रहे हैं ये आदतन झूठा आदमी है जिसकी वजह से यह परिस्थितियां हैं।”
कैसे शुरू हुआ मामला?
यह मामला तब शुरू हुआ जब वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ङीङीसीए में अनियमितता का आरोप लगाया था। इसी मामले के चलते वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दिसंबर 2015 में केजरीवाल समेत पांच आप नेताओं पर 10 करोड रुपए की मानहानि का मुकदमा दायर किया था। इस मामले में कुमार विश्वास को छोड़कर बाकी सभी नेताओं ने पिछले दिनों जेटली से माफी मांग ली थी व उनके खिलाफ जेटली ने केस भी वापस ले लिया था।
लेकिन 26 अप्रैल को कोर्ट ने इस मामले में कुमार विश्वास को अपना पक्ष रखने के लिए गुरुवार को बुलाया, जब कुमार विश्वास कोर्ट पहुंचे तो उन्होंने उच्च न्यायालय को बताया कि उन्होंने जेटली के खिलाफ यह बयान केजरीवाल के कहने पर दिया था। विश्वास ने यह भी बताया कि उन्होंने जब केजरीवाल से इस मामले पर पहले बात की थी तो केजरीवाल ने कहा था कि सबूत मौजूद हैं परंतु अब ना तो केजरीवाल मिल रहे हैं ना कोई दस्तावेज भिजवा रहे हैं। कुमार विश्वास ने बताया कि उनके पास इस मामले को लेकर कोई दस्तावेज मौजूद नहीं है और केजरीवाल भी उनका साथ छोड़ कर भाग गए हैं।
अंत में जस्टिस आर एस एंङलों के सामने केर्ट में इस मामले पर कुमार विश्वास ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से माफी मांग ली। कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई 28 मई को करने का फैसला किया है।