दिल्ली – पूर्वी दिल्ली के जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में शनिवार को नर्सिंग डे बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया.. जिसमें नर्सों को डॉक्टरों के द्वारा फूल देकर उन्हें सम्मानित किया गया … कहा जाता है कि डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं लेकिन अस्पतालों में नर्सों का भी काम डॉक्टरों से कम नहीं होता क्योंकि मरीज की देखभाल और उन्हें समय-समय पर ट्रीटमेंट देना नर्सों के हाथ में ही होता है। खबर की पूरा जानकारी के लिये वीड़ियो लिंक पर क्लिक करें ।
Jag Pravesh Hospital में धूमधाम से मना Nursing Day
RELATED ARTICLES