Saturday, January 18, 2025
spot_img
Homeराजनीतिडीसी आफिस पर "आप" का प्रदर्शन, अतिक्रमण के खिलाफ करवाई गरीबो पर...

डीसी आफिस पर “आप” का प्रदर्शन, अतिक्रमण के खिलाफ करवाई गरीबो पर ही क्यो :-विकास गोयल

Ashok Vihar- अशोक विहार में रेहड़ी पटरी पर सालो से चल रही दुकानों पर एमसीडी की करवाई पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए निगम पार्षद विकास गोयल ने केशव पुरम ज़ोन में डीसी आफिस पर अपने समर्थकों ओर पटरी दुकानदारों के साथ प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन मैम स्थानीय विधायक राजेश गुप्ता, निमाड़ी से अभिषेक नीतू आज़ाद भी शामिल हुए। पार्षद विकास गोयल ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं के इशारे पर केवल गरीब रेहड़ी पटरी दुकानदारों को हटाया जा रहा है जबकि अशोक विहार ओर वज़ीर पुर इंडस्ट्रियल एरिया में कार डीलर, बैंक्वेट हॉल ओर बड़े बड़े शोरूम वालों ने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण किया है। विकास गोयल ने सवाल उठाया कि कोर्ट के आदेश क्या केवल गरीब दुकानदारों के लिए ही है। केशव पुरम ज़ोन उपयुक्त पुष्पेंद्र से भी मुलाकात की , डीसी ने भरोसा दिलाया कि नःगर निगम किसी के साथ भी भेदभाव नही कर रहा है। for full information click on video link 
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments