Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeअन्यफरीदाबाद के संजय कॉलोनी में लगा नेत्र जांच शिविर

फरीदाबाद के संजय कॉलोनी में लगा नेत्र जांच शिविर

फरिदाबाद – यूं तो आए दिन नेत्र जांच शिविर लगते ही रहते हैं लेकिन फरीदाबाद की संजय कलोनी ने लगा ये नेत्र जांच शिविर कई माईनो में खास रहा जी हां यहां मानव जनहित एकता परिषद द्वारा नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया ,इस नि:शुल्क नेत्र जाँच आयोजन संजय कलोनी और आस – पास के नेत्र समस्या से जुड़े सैकड़ो मरीजों ने हिस्सा लिया और इस नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर में नि:शुल्क मिलने वाली दवाई और चश्मे का लाभ लिया।इस आयोजन में 395 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया जिनमे से 300 मरीजों को चश्मे बाते गए और 21 मोतियाबिंद के मरीजों को चिन्हित किया गया जिनका मानव जनहित एकता परिषद निःशुल्क ओप्रेसन भी कराएगी। वहीँ इस आयोजन को करने वाले सचिन तंवर ,संजीव कुशवाह और राजेश मदान ने सभी को जरुरत मंद लोगों की बढ़ चढ़ कर मदद करने की अपील की।
https://www.youtube.com/watch?v=7965vME52Cg

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments