Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeराजनीतिफरीदाबाद पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ‘शाह’ का हरियाणा के सीएम ‘खट्टर’...

फरीदाबाद पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ‘शाह’ का हरियाणा के सीएम ‘खट्टर’ ने किया स्वागत

फरीदाबाद – आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के फरीदाबाद पहुंचने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उनका स्वागत किया। अमित शाह का स्वागत करने के बाद मुख्यमंत्री यहां से अपने किसी दूसरे कार्यक्रम में रवाना हो गए। दरअसल अमित शाह सूरजकुंड में चल रहे भाजपा के देशभर के संगठन महामंत्रीयों की बैठक में शामिल होने आए थे। लेकिन उनके हेलीकॉप्टर से उतरने से पूर्व यहां के भाजपाइयों ने पिछले 2 दिन से लगे यह भाजपा के होर्डिंग और झंडों को उतार दिया। ये घटना राजनिती के गलियारों के लिये चर्चा का विषय बन गयी हालांकि इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है कि आखिर बीजेपी के कार्यक्रम में अमित शाह के आने पर पार्टी की पहचान होड़िंग और झंडे क्यों उतरवाए गए यहां तक की कोई भी भाजपा का पदाधिकारी इस बारे में कुछ भी बोलने को भी तैयार नहीं है। इन सब के पिछे क्या कारण है ये दिनभर चर्चा का विषय बना रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments