Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeअपराधBurari Shootout - Gangwar Between Tillu and Gogi Gang

Burari Shootout – Gangwar Between Tillu and Gogi Gang

नॉर्थ दिल्ली के संत नगर में यहां मेन रोड़ पर सन्नी उर्फ मोंटू नाम का शख्स जो कि टीलु गैंग का मेंबर बताया जा रहा है उसपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दि गई… दरअसल सनी उर्फ मोंटू जैसे ही जिम से बाहर आया और अपनी Scorpio गाड़ी में बैठा तभी फॉर्चूनर गाड़ी ने उसे पीछे से हिट किया और फायरिंग शुरू कर दी। फॉर्च्यूनर कार सवारों का मकसद सनी उर्फ मोंटू की हत्या करना था जवाब में सन्नी के साथियों ने भी Fortuner सवारों पर फायरिंग की जिसमें राजू नाम के शख्स को कई गोलियां लगी इसी बीच आपस में फायरिंग होता देख पब्लिक में भी अफरा-तफरी का माहौल बन गया.. उसी दौरान पब्लिक पर भी फायरिंग हुई जिसमें मौके से गुजर रहे तीन लोगों को भी गोलियां लगी… जिसमें संगीता नाम की महिला की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई… जबकि दो राहगीर अभी अस्पताल में भर्ती है… इस गोलीबारी में एक गैंग के मेम्बर राजू की मौत हो गई और दूसरी गैंग के सनी उर्फ मोंटू की भी मौत हो गई। गोगी और टीलू गैंग का पुराना गैंगवार है। पुलिस ने अभी गैंग का नाम तो नहीं लिया लेकिन इतना जरूर मानना है कि यह गैंगवार का मामला है। फिलहाल पुलिस ने गाड़ी क अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है…

https://www.youtube.com/watch?v=i7DJ1sdKcbw&t=7s

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments