फरीदाबाद – केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की ननिहाल गांव नवादा पहुंच कर सीएम खट्टर ने सामाजिक अधिकारिता एवं न्याय मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से दिव्यांगों के लिए उपकरण बनाने वाली एलिम्को कंपनी का शिलान्यास किया।इस दौरान सीएम खट्टर ने जहां एक तरफ अपनी सरकार की योजनाओँ और उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताया तो वहीं कई दिनों से भीवानी में धरने पर बैठे दिव्यांगों की मांगों को लिया गया और जो मांग रह गई हैं उन्हे भी जल्द मानवाने की बात कही इस मौके पर सीएम खट्टर ने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा की पिछली सरकार BBC की तरह काम करती थी । उन्होंने BBC का मतलब समझाते हुए बताया कि B फ़ॉर भर्ती, B फ़ॉर भ्रष्टाचार और C फ़ॉर सीएलयू।वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि उनके मंत्रालय द्वारा 5 एकड़ में गांव नवादा में दिव्यांगों के लिए उपकरण बनाने वाली कंपनी एलिम्को का आज मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही हरियाणा में दिव्यांगों के लिए अस्पताल भी बनाया जाएगा। आपको बता दें की ये रैली पॉलिथीन मुक्त रही। और इसे पॉलिथीन मुक्त रखने में एसडीएम राजेश कुमार ने खासी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एसडीएम ने स्पष्ट तौर पर ये आदेश दिये की रैली में ना तो बोतल बंद पानी का इतेमाल होगा ना ही प्लास्टिक के गिलास जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया
फरीदाबाद पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा दिव्यांगों के लिये अलग से अस्पताल बनाए जाएंगे
RELATED ARTICLES