Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeअन्यरोनाल्डो ने मेसी को छोड़ा पीछे, लगाई गोल की हैट्रिक

रोनाल्डो ने मेसी को छोड़ा पीछे, लगाई गोल की हैट्रिक

फीफा – फीफा विश्व कप के ग्रुप-बी के सबसे चर्चित मुकाबले में पुर्तगाल और स्पेन 3-3 से बराबरी पर छूटे. मैच के दौरान सारी निगाहें क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर टिकी थीं. हुआ भी वैसा ही रोनाल्डोल ने इस मैच में हैट्रिट‍क लगाई. हालांकि रोनाल्डोे की हैट्रिलक से ज्याबदा चर्चा उनकी फ्री किक की हो रही है.रोनाल्डो् दुनिया में बेकहम के बाद सबसे अच्छेन तरीके से फ्री किक को गोल में तब्ीादाल करने के लिए जाने जाते हैं.ऐसे में शुक्रवार को रोनाल्डोक ने अपने जबर्दस्त खेल से प्रशंसकों का दिल जीत लिया. रोनाल्डो ने हैट्रिक लगाकर अपनी टीम को हार से बचा लिया.आपको बता दें कि रोनाल्डो के रियल मैड्रिड के साथी 28 साल के नैचो ने 58वें मिनट में स्पेन को 3-2 से आगे कर दिया था.हालांकि आखिरकार रोनाल्डो ने दिखला दिया कि उन्हें क्यों महान कहा जाता है. उन्होंने 88वें मिनट में फ्री किक पर गोल कर पुर्तगाल को 3-3 की बराबरी दिला दी. दरअसल, जेरार्ड पीके की गलती से पुर्तगाल को फ्री किक मिली, जिसे रोनाल्डो ने गोल में बदलकर यह अहम मुकाबला ड्रॉ कराया.रोनाल्डो को गोल पोस्ट से 24.31 यार्ड यानी लगभग 22 मीटर की दूरी से फ्री किक का मौका मिला..रोनाल्डो ने एक लंबी सांस ली और किक मारने से पहले खुद को शांत किया. जानकारों के अनुसार इसके बाद गोल प्लान के साथ 60.5 मील प्रति घंटे यानी लगभग 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से रोनाल्डो ने एक जोरदार किक लगाई.यह किक बाकी खिलाड़ियों के सि‍र के ऊपर से होते हुए मात्र 0.82 सेकंड में गोल पोस्ट के अंदर पहुंच गई. गोलकीपर डीजी इसे सिर्फ देखते रह गए और कुछ न कर सके.वर्ल्ड कप में रोनाल्डो के कुल छह गोल (14 मैच) हो गए हैं. यानी चार वर्ल्ड कप (2006, 2010, 2014, 2018) में इस दिग्गज ने 6 गोल अपने नाम कर लिये हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने प्रबल प्रतिद्वंद्वी लियोनेल मेसी को पीछे छोड़ दिया है. मेसी के 15 मैचों में 5 गोल हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments