Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeअपराधगाजियाबाद पुलिस के हाथ आई फर्जी ASI महिला

गाजियाबाद पुलिस के हाथ आई फर्जी ASI महिला

गाजियाबाद – गाजियाबाद इंदिरापुरम थाना पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है आरोप है की यह युवती अपने आप को CRPF की एएसआई बताया करती थी, और लोगों को ठगने का काम किया करती थी, एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने इस फर्जी एएसआई को गिरफ्तार कर लिया है,और पूरे मामले की जांच कर रही है।इस युवती से यह तमाम सर्टिफिकेट बरामद हुए हैं और यह आई कार्ड भी इसी से मिला है पुलिस का दावा है की सीआरपीएफ के एएसआई के नाम से बना यह आई कार्ड फर्जी है, बताया जा रहा है कि यह युवती सीआरपीएफ में भर्ती होने के लिए गई थी, लेकिन भर्ती नहीं हो सकी और उसका सपना अधूरा रह गया बस फिर क्या था इसने अपने आपको crpf कि एएसआई मान लिया और लोगों से ठगी करने लगी युवती ASI की फर्जी ड्रेस आई कार्ड और तमाम चीजें रखती थी और लोगों पर रोब डाला करती थी जिस महिला से इसने यह तमाम फर्जी दस्तावेज बनवाएं उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी हैरानी की बात यह है कि पुलिस ने उसके पास से प्रधानमंत्री के हस्ताक्षर का एक सर्टिफिकेट भी बरामद किया है और सीआरपीएफ के नाम से ईमेल बनाकर लोगों को मेल भी करती थी इस महिला के फर्जीवाड़े की पुलिस जांच कर रही है फिलहाल इसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है
https://www.youtube.com/watch?v=coSH-ibMBWE

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments