Saturday, January 18, 2025
spot_img
HomeअपराधGhaziabad - BCA के Student का ISIS से Connection | SHOCKING NEWS

Ghaziabad – BCA के Student का ISIS से Connection | SHOCKING NEWS

गाजियाबाद – गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके से बीती रात BCA का एक स्टूडेंट लापता हो गया था । बताया जा रहा है कि उसे गाड़ी में अगवा करके कुछ लोग ले गए थे। गाड़ी में उन लोगों ने एक जगह का पता पूछा था ,और फिर बीसीए के स्टूडेंट मिंटू को नहीं पता कि उसके बाद उसके साथ क्या हुआ ।बीती रात उसे अगवा कर लिया गया था ।और आज बंधी हुई हालत में उसे ट्रोनिका सिटी के पास जंगलों से बरामद किया गया है। हैरत की बात यह है कि जिस जगह से मिंटू मिला है, उसी जगह पर कुछ आपत्तिजनक कागज भी बरामद हुए हैं। एक कागज पर आईएसआईएस लिखा हुआ है। और इसके अलावा पाकिस्तान से जोड़ते हुए कुछ आपत्तिजनक शब्दों का जिक्र किया गया है। मतलब साफ है माहौल बिगाड़ने की कोशिश भी हो सकती है। लेकिन मामला बेहद गंभीर नजर आ रहा है। बेहोशी की हालत में ही मिंटू को लोनी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर की पूरी जानकारी के लिये video link पर click करें ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments