Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeमनोरंजन"गोल्ड" के ट्रेलर को देख कर आप भी महसुस करोगे देख को...

“गोल्ड” के ट्रेलर को देख कर आप भी महसुस करोगे देख को प्रति अपना प्यार

मनोरंजन – बॉलीवुड के स्टार अभिनेता अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘गोल्ड’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है ।जिसे देखकर आपके अंदर भी देशभक्ति की भावना जागना लाज़मी है । देश के प्रति प्रेम को दर्शाती ये फिल्म आजादी से पहले और उसके बाद देश में हॉकी की स्थिती को दर्शाती है फिल्म में अक्षय कुमार ने बंगाली एसिस्टेंट मैनेजर तपन दास की भूमिका में दिखाया गाया है जो आजाद भारत का ओलंपिक में जीत हासिल का सपना देखता है और उन लोगों को भी इस के लिये प्रेरित करता है जो ये खेल खेलना छोड़ चुके हैं ब्र‍िटिश फ्री इंडिया के बाद शुरू होता है इस शख्स का असल स्ट्रग्ल। आजादी से पहले के बैकड्रोप पर बेस्ड गोल्ड फिल्म में अक्षय कुमार के साथ नागिन सीरियल फेम एक्ट्रेस मौनी रॉय भी नजर आ रही हैं। ट्रेलर में मौनी को जितना स्क्रीन स्पेस मिला है वह उसमें दमदार दिखीं हैं।आपको बता दें की ‘गोल्ड’ एक हॉकी खिलाड़ी के वास्तविक जीवन पर आधारित फिल्म है, जिसने स्वतंत्र भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक हासिल करके भारत का नाम गर्व से ऊपर किया था। इस फिल्म में भारत के लिए पहला गोल्ड का सपना देखने वाले हॉकी खिलाड़ी की यात्रा को दर्शाया गया है। ट्रेलर में अक्षय कुमार बेहद जच रहे हैं। और मोनी रॉय भी बंगाली भाषा का अछा इस्तेमाल करती नजर आ रही हैं आपको बता दें की फिल्म 15 अगस्त को रिलिज होनी है लेकिन फिल्म के ट्रेलर को देख कर ये अंदाजा लगाया जा सकता है की स्वतंत्रता दिवस पर रिलिज होने वाली ये फिल्म इस बार कुछ कमाल करने वाली है और वैसे भी देश भक्ति पर बनी फिल्म एक लंबे अरसे के बाद रुपहले पर्दे पर दर्शकों को देखने के लिये मिलेगी ।अापको बता दें की इस ट्रेलर को अब तक 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं ।और इस ट्रेलर को डेढ़ लाख से ज्यादा लाईक भी मिल चुके हैं ।
https://www.youtube.com/watch?v=yUWnWA2dPeg

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments