Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeखेलकमला नगर-'योग विद मोदी'।। कमला नगर राहगीरी में योग दिवस की धूम

कमला नगर-‘योग विद मोदी’।। कमला नगर राहगीरी में योग दिवस की धूम

कमला नगर -इस वर्ष योग दिवस को लेकर उत्साह कुछ ज्यादा है आख़िरकार चुनावी साल जो ठहरा लिहाज़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टीम इसे भी एक बड़ी उपलब्धि बता रही है की मोदी जी ने योग को अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है इसमें कोइ शक भी नहीं है नार्थ दिल्ली के कमला नगर की ये तसवीरें भी कुछ यही बयान कर रही है कमला नगर में “योग विद मोदी ” का आयोजन हुआ तो नजरा कुछ ऐसा था इस आयोजन में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली प्रभारी श्याम जाजू,केंद्रीय मंत्री डॉ हर्ष वर्धन भी शामिल हुए और देश दुनिया में योग को लेकर आयी क्रान्ति का क्रेडिट प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को दिया।नार्थ दिल्ली की कमला नगर मैन मार्किट में यह आयोजन यूँ तो हर साल होता है लेकिन इस वर्ष इसका कुछ रंग ही अलग दिखा ।इस आयोजन में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ साथ बीजेपी के स्थानीय नेता भी बड़ी संख्या में मौजूद थे।सुबह 6 बजे शरू हुआ यह योग समारोह सुबह साढ़े सात बजे तक चला ।योग के साथ साथ यहाँ लोगों ने जुम्बा डांस का भी जमकर आनदं लिया ।इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी थी।स्थानीय लोग बड़ी संख्या में स्वास्थ्य लाभ लेने पहुंचे तो बीजेपी से जुड़े लोगों को भी यह मौक़ा सियासी स्वास्थ्य को अच्छा करने का अवसर भी था ।यही वजह थी की इस आयोजन में कमला नगर के आस पास के लोगो भी बड़ी संख्या में शामिल हुए ।अंतरास्ट्रीय योग दिवस महज 4 दिन पहले इस आयोजन की भव्यता को देखकर समझा जा सकता है की बीजेपी और उससे जुड़े लोगों के लिए इस वर्ष 21 जून का क्या महत्त्व है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments