Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeअपराधVita Milk Plant के अधिकारियों पर लगे घोटाले के आरोप

Vita Milk Plant के अधिकारियों पर लगे घोटाले के आरोप

फरीदाबाद – वीटा डेरी प्लांट के पूर्व चैयरमेन सुरेंदर डागर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्लांट में दो अधिकारी मनवीर सिंह और केपी उपाध्याय ने मिलकर गलत ढंग से भर्ती की और प्लांट में काफी घपला किया है ,उन्होंने बताया की  विभाग के ऑडिटर ने अपने ऑडिट में इन सभी घोटालों को सही पाया और विभाग के उच्च अधिकारियों को गलत ढंग से लगाए गए कर्मचारियों को हटाने तथा  खिलाफ कार्रवाई  मांग भी की थी।खबर की पूरी जानकारी के लिये video link पर शेयर करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments