अशोक विहार – दिल्ली के अशोक विहार में वैलनेस केयर संस्था द्वारा आयोजित दो दिवसीय अन्तराष्ट्रीय योग दिवस की धूम देखने को मिली इस कार्यक्रम की शुरुआत गुरु महाराज को पुष्प अर्पित कर और दिप प्रज्जलित कर की गई इस कार्यक्रम के लिये लोग कितने जागरुक थे इसका अन्दाजा यहां मौजुद लोगों की संख्या से लगाया जा सकता था क्या बच्चे और क्या बुढ़े सभी मानो योग के प्रती अपना समर्पण कर चुके हों इस दौरान बच्चों ने भी अपनी खास उपस्थिति दर्ज कराते हुए डांस द्वारा योग की प्रस्तुति दी जो सभी को अपनी ओर आकर्षित करने के लिये काफी थी कार्यक्रम की खासियत की बात करें तो इस कार्यक्रम में बच्चों के लिये जहां निबंध और ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तो वहीं सभी के लिये योग, प्रणायाम, और ध्यान का कार्यक्रम रखा गया ताकी इस दो दिवसीय योग शिविर का आन्नद पुरी तरह से लिये जा सके और लोगों को भी योग के प्रति जागरुक किया जा सकेआपको बता दें की वैलनेस केयर संस्था द्वारा आयोजित अन्तराष्ट्रीय योग दिवस का ये कार्यक्रम 20 जून से 21 जून तक चलने वाला है इस आयोजन के पहले दिन जहां योग की क्रियाएं कराई गई तो वहीं दुसरे दिन प्रणायाम और ध्यान को कराया जाएगा21 जून को होने वाले अन्तराष्ट्रय योग दिवस के लिये भारत में जगह-जगह योग के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं इन कार्यक्रम में लोगों कि भारी उपस्थिती ये समझने के लिये काफी है की भारतीय लोग एक बार फिर योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने को तैयार हैं