दिल्ली – दिल्ली, गुरुग्राम व प्रदेश के कई अन्य जिलों में ट्रकों की देशव्यापी हड़ताल गुरुवार रात 12 बजे से शुरू हो गई है, लेकिन बहादुरगढ़ के ट्रक यूनियनों ने शुक्रवार को हड़ताल से दूरी बनाए रखी। हड़ताल से दिल्ली व गुरुग्राम में करोड़ों रुपए का कारोबार प्रभावित रहा। बहादुरगढ़ में हड़ताल होने पर एक हजार करोड़ रुपए का प्रतिदिन व्यापार प्रभावित हो सकता है। इसे लेकर फैक्ट्री मालिक भी हड़ताल पर नजर रखे हुए हैं। शुक्रवार को बहादुरगढ़ में हड़ताल नहीं होने से फैक्ट्री मालिकों ने राहत की सांस ली है। हड़ताल में शामिल नहीं होने के पीछे कारण बताया गया कि यहां यूनियनबाजी तो है, लेकिन ट्रांसपोर्टरों जैसा सिस्टम नहीं है। बहादुरगढ़ के फुटवियर, एचएनजी व रिलेक्सो के साथ-साथ सोमानी टायल आदि से बराबर माल की सप्लाई हो रही है। हड़ताल में यहां की यूनियनों के शामिल नहीं होने से फैक्ट्री संचालकों को राहत है। सोमानी टायल फैक्ट्री के अधिकारी राजीव बियानी ने बताया कि यहां हड़ताल का कोई असर नहीं है। वहीं बहादुरगढ़ ट्रक यूनियन के अधिकारियों में महेंद्र ने बताया कि अभी तक बाहर दूसरे प्रदेशों में गई गाड़ियों को रोकने व किसी स्थान पर परेशानी की कोई खबर नहीं आई है। यहां अन्य दिनों की तरह से बुकिंग का सिलसिला जारी रहा।
90 लाख ट्रक और 50 लाख बस बंद ! गुरुवार से ट्रक यूनियनों की देशव्यापी हड़ताल शुरु ।
RELATED ARTICLES