दिल्ली – इस वर्ष की सिविल सर्विस परीक्षा में दिल्ली पुलिस के कई जूनियर अधिकारीयों के बच्चों ने न सिर्फ बाज़ी मारी है बल्कि अच्छे रैंक भी ले कर आये हैं। बेहद सामान्य परिवेश में पले बढे इन लड़कों में देश के प्रति कुछ कर गुजरने की भावना है। ऐसे ही एक सिविल सर्विस में सफल हुए एक भावी आईएस और उनके परिवार से आपकी मुलाक़ात करवाते हैं।दिल्ली पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर राजपाल का परिवार ऐसे कई साधारण परिवेश से आने वाले छात्रों के लिये एक प्रेरणाश्रोत और उदाहरण है जो ऊँचे मुकाम हासिल करने के सपने देखते हैं। कोशिश में अगर शिद्दत हो और प्रयास ईमानदार हो तो कुछ भी पाना संभव है।
ASI का बेटा कैसे बना IAS ये है पूरी कहानी ।
RELATED ARTICLES