Wednesday, January 22, 2025
spot_img
Homeअपराधएक ही दिन में दो हत्याओं से दहला फरीदाबाद

एक ही दिन में दो हत्याओं से दहला फरीदाबाद

फरीदाबाद में एक ही दिन में हुई दो-दो हत्याओं से लोगों में दहशत का माहौल है.एक को पेशाब करने पर सिर पर लाठी मारकर मौत के घाट उतार दिया गया तो दूसरे की गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई… पहली हत्या फरीदाबाद के गाँव बडखल में हुई जहां दुकान के सामने पेशाब करने को लेकर मामूली सी हुई कहासुनी के बाद एक युवक ने अपने ही चचेरे भाई के सिर पर लाठी मारकर मौत के घाट उतार दिया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है जिससे पुलिस अभी पूछताछ कर रही है…. वहीँ दूसरी हत्या फरीदाबाद के पॉश इलाके ग्रीन फिल्ड निवासी रजत की हुई जिसे कुछ अज्ञात हमलावरों ने बीती रात गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतर दिया। रजत की हत्या करने के बाद आरोपी उसके शव को सूरजकुंड पाली रोड के किनारे झाड़ियों में फैक कर फरार हो गए। मृतक रजत की मां की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धार पकड़ के लिए टीमों का गठन कर जाँच शुरू कर दे है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments