राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी ने आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के मददेनजर देश की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित 7वें राष्ट्रीय अधिवेशन में चुनावी बिगुल का शंखनाद कर दिया है।29 अगस्त को नई दिल्ली के मावलंकर हाल में सुबह 10 बजे से 7वें राष्ट्रीय अधिवेशन के माध्यम से वर्किंग कमेटी ने ये शंखनाद किया.. एनसीपी के 7वें राष्ट्रीय अधिवेशन में एनसीपी के विधायक और एमएलसी समेत सैकड़ो कार्यकर्ता भी शामिल हुए इस अधिवेशन में शरद पवार को औपचारिक तौर पर फिर से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है. 1999 में पार्टी की स्थापना के समय से लगातार शरद पवार अध्यक्ष हैं. वहीं इस मौके पर जनता को संबोधित करते हुए शरद यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये वर्ष कई वजहों से महत्वपूर्ण है, ये वर्ष लोकसभा चुनाव की तैयारियों का है. केंद्र से सांप्रदायिक सरकार को उखाड़ फेंकने का वर्ष है. ये चुनौती को स्वीकार करने का वर्ष है. एनसीपी के 7वें अधिवेशन के मौके पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने भी मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा…
लगातार 7वीं बार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष चुने गए शरद पवार
RELATED ARTICLES